परबत्ता. प्रखंड के कुल्हड़िया पंचायत के समाजसेवी अधिक लाल कुंवर का निधन सोमवार को हो गया. उन्होंने 97 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. मालूम हो कि अधिक लाल कुंवर का कुल्हड़िया गांव के प्रति योगदान रहा है. अधिक लाल कुंवर सार्वजनिक भानू कुताय बालिका उच्च विद्यालय कुल्हड़िया के संस्थापक सचिव व प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे चुके थे. सार्वजनिक गोहन दास त्रिवेणी पुस्तकालय कुल्हड़िया के पूर्व अध्यक्ष के पद पर रहकर समाज की सेवा करते रहे. ग्राम सुव्यवस्था समिति एवं मध्य विद्यालय कुल्हड़िया के स्थापना में उनका अहम योगदान था. उनके निधन से कुल्हड़िया को अपूर्णीय क्षति हुई है. निधन पर जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, भाकपा नेता कैलाश पासवान , भाजपा नेता डॉ संजीव कुमार पोद्दार, कुल्हड़िया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश तिवारी, पूर्व मुखिया अजय कुमार रंजन, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि धनंजय तिवारी, उप मुखिया प्रतिनिधि रोबिन कुमार तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता अम्न कुमार तिवारी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नीतीश कुमार यादव, वार्ड सदस्य पप्पू साह, अजय तिवारी, जगरूप सहनी, संजीव कुमार, पारस तिवारी, सौरव कुमार, लालू कुमार, डॉ अविनाश राय, शिक्षक डॉ प्रद्युम्न, हरेकृष्ण कुमार, श्रवण राय, साकेत रमण, अमरजीत,जितेंद्र सिंह, देवेश ठाकुर आदि ने शोक व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है