विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन पखवारा के तहत मेला का आयोजन
विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन पखवारा के तहत मेला का आयोजन
परबत्ता. विश्व जनसंख्या दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन पखवारा के तहत शुक्रवार को मेला का आयोजन किया गया, जिसका मेले का उद्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कशिश राय व बीडीओ संतोष कुमार पंडित ने किया. मेले में अलग-अलग छह काउंटर खोले गये थे. जिसमें मुख्य रूप से जनसंख्या नियंत्रण को लेकर फोकस किया गया. गर्भ-निरोधक को लेकर स्थायी व अस्थायी विधि की जानकारी से लोगों को अवगत कराया गया. जिसके तहत ऑरलपिल्स माला एनडी की गोलियां, कॉन्डम, कॉपर टी, एजी पिल्स, अंतरा इंजेक्शन का अलग-अलग छह काउंटरों में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों ने परिवार नियोजन को लेकर अस्थायी रूप से गर्भ को रोकने के लिए महिला व पुरुषों को जानकारी साझा कर रहे थे, जबकि स्थायी रूप से महिलाओं के लिए बंध्याकरण व पुरुषों के लिए नसबंदी जैसे विधि के लिए प्रेरित किया जा रहा था. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि आमतौर पर लोग कुछ गर्भ निरोधक विधियों की जानकारियों से अपरिचित है. जैसे कि आपातकालीन गर्भ निरोधक छया आदि इसमें किसी भी तरह का हार्मोन नहीं है. यही कारण है कि छाया गोली अन्य मिश्रित गोलियों की दुष्प्रभाव से मुक्त है. मौके पर बीसीएम, बीएचएम, रिपुंजय कुमार सचिन कुमार, श्रवण कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है