केएमडी कॉलेज परबत्ता में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
केएमडी कॉलेज परबत्ता में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के केएमडी कॉलेज परबत्ता में तीन कर्मियों को शुक्रवार को समारोह आयोजित कर विदाई दी. मालूम हो कि कॉलेज के तीन कर्मी अमर कुमार सिंह, विनय कुमार, नवल किशौर भगत 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त हो गये. कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्चाय डॉ अरविंद कुमार ने किया. प्राचार्य ने सेवानिवृत्त तीनों कर्मी के द्वारा कॉलेज में दिए गए योगदान की चर्चा की साथ ही उनके प्रति भावनाएं व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का संचालन अतुल कुमार ने किया. इधर कार्यक्रम के दौरान वयोवृद्ध सदानंद पंडित उर्फ भोजू अकेला ने गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. मौके पर पूर्व प्रचारक डॉ श्रीकांत चौधरी, शिवकुमार अग्रवाल, डॉ प्रीति कुमारी, डॉ कनकलता कुमारी, डॉ धीरज कुमार, अमित कुमार, लवली, डॉ अरशद, वकील महतो, मिथलेश ठाकुर, जयकरण कुमार , रीझन मंडल, आशीष कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है