समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त एचएम को दी विदाई

समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त एचएम को दी विदाई

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 11:47 PM

खगड़िया. सदर प्रखंड के माध्यमिक विद्यालय नन्हकू मंडल टोला के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक दिवाकर पंडित को समारोह आयोजित कर विदाई दी. समारोह का उद्घाटन कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान, जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, दीवाकर पंडित, एचएम बन्नी प्रवीण कुमार ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता मध्य विद्यालय सोनमनकी के एचएम कन्हैया लाल पंडित व संचालन संस्कृत शिक्षक हीरालाल शास्त्री, शिक्षक विजय कुमार पासवान, शिक्षिका पूजा श्रीवास्तव ने किया. मौके पर अतिथियों, विद्यालय परिवार व छात्र-छात्राओं द्वारा दीवाकर पंडित को पुष्पमाला, बुके, अंग वस्त्र, डायरी, कलम, संविधान, रामायण, गीता एवं गुलाब का पौधा आदि भेंट किया गया. आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि दीवाकर पंडित धीर-गंभीर और मृदुभाषी वाक्-चातुर्य से विद्यालयी व्यवस्था को सुंदर बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़े हैं. दिवाकर पंडित ने भावुकता के साथ कहा कि हमने यहां स्नेह – सद्भाव के साथ अपना कर्तव्य का पालन किया. मौके पर राजद नेता मौसम कुमार गोलू, सेवा निवृत्त एचएम राम बालक प्रसाद यादव, अशोक पासवान, विजय कुमार, सुरेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार, पप्पू कुमार, सुधा कुमारी, विभाष कुमार, नरेश मंडल, अमरनाथ कुमार, देवव्रत कुमार, चन्द्रमणि प्रसाद, मनोरंजन कुमार, मुकेश कुमार, सचिन, अंगुल आनंद, रमेश, राकेश, देवता, कुंती कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version