25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत चौकीदार व एचएम को दी विदाई

समारोह के दौरान गणमान्य लोगों ने इनके कार्यों की सराहना की

बेलदौर. प्रखंड के अलग अलग जगहों पर सम्मान समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त एचएम को गणमान्य लोगों ने विदाई देकर इनके कार्यों की सराहना की. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बेलदौर थाना में सम्मान समारोह आयोजित कर महिनाथनगर हल्का के सेवानिवृत्त हुए चौकीदार कैलाश पासवान को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित करते विदाई दी. इस दौरान उक्त विदाई समारोह की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने कहा सेवानिवृत चौकीदार कैलाश पासवान बीते 1995 में योगदान दिया उनका कार्यकाल सराहनीय रहा. मौके पर बेलदौर थाना के एस आई रणवीर कुमार राजन, सतीश कुमार पटेल, किरण कुमारी, अशोक कुमार राय, रामजीवन कुमार , पीएसआई राहुल कुमार, आनंद कुमार, शपथ खातून, सेवानिवृत दफादार मु जियाउद्दीन, रामनरेश सिंह मौजूद थे. वही दूसरी ओर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सकरोहर के सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापक महानंद सिंह को भी विद्यालय परिसर में विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित करते विदाई दी गई. समारोह के दौरान गणमान्य लोगों ने इनके कार्यों की सराहना की. इस दौरान समारोह में कई शिक्षक छात्र एवं अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें