समारोह आयोजित कर आरपीएफ इंस्पेक्टर को दी विदाई
समारोह आयोजित कर आरपीएफ इंस्पेक्टर को दी विदाई
बरौनी–कटिहार रेलखंड के मानसी आरपीएफ पोस्ट पर पदस्थापित आरपीएफ पुलिस इंस्पेक्टर पीके झा के सेवानिवृत्ति पर बुधवार को मानसी रेलवे अधिकारी विश्रामालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मंच संचालन खगड़िया आरपीएफ पुलिस इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार राम ने किया है. कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले आये हुए दर्जनों रेलवे अधिकारी ने फूल का माला पहनाकर सम्मानित किया. वहीं रेल डीएसपी गौरब कुमार पाण्डेय ने कहा की मानसी आरपीएफ प्रेम कुमार झा का कार्यकाल ठीक रहा है. खगड़िया आरपीएफ पुलिस इंस्पेक्टर अरविन्द राम ने कहा की लगातार प्रेम कुमार झा मानसी में आम जनता और जन प्रतिनिधियों के बीच उनका एक अलग छबि रहा है. इनके कार्यकाल को हमेशा याद किया जायेगा. वहीं मानसी जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा की जितने भी दिन हमने प्रेम कुमार झा के साथ काम किया है कदम से कदम मिलाकर काम किये है. मौके पर पीपी, आरपीएफ निरीक्षक नवगछिया आरपीएफ पीपी प्रमोद कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रेल बरौनी गौरव पांडेय, युवा शक्ति के कार्यकारी अध्यक्ष गुड्डू यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजाराम सिंह, उप नगर पंचायत अध्यक्ष पप्पू सुमन पश्चिमी ठाठा पंचायत सरपंच मनोज कुमार, पूर्व मुखिया नरेश सहनी, मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है