परबत्ता. स्थानीय इंटर स्तरीय राजकीयकृत उच्च विद्यालय भरतखंड के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार व पूर्व प्रधानाध्यापक विजय कुमार साह व आदेशपाल गीता देवी की सेवानिवृत के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक नवीन कुमार के सेवानिवृति के अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित सम्मान समारोह में वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक नवीन कुमार के साथ पूर्व सेवानिवृत प्रधानाध्यापक विजय कुमार साह व गीता देवी को शिक्षकों ने चादर, पुस्तक, बुके और माला पहनाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त शिक्षक मुकुंद चंद्र राय, डॉ. चंडिका मिश्रा और पूर्व मुखिया ब्रजभूषण मिश्रा उर्फ लड्डू मिश्रा थे. समारोह का मंच संचालन शिक्षक सुनील कुमार ने किया. वक्ताओं ने कहा कि दोनों प्रधानाध्यापक अच्छे स्वभाव के और मिलनसार व्यक्ति थे. लेकिन नौकरी में एक तय समय सीमा के अंदर सेवानिवृत होना सुनिश्चित है. इन दोनों प्रधानाध्यापकों ने अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षा को एक नई ऊंचाई दी है. शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि बच्चों और शिक्षकों के प्रति उनका लगाव समय पालन तथा अनुशासन के साथ साथ शिक्षण व्यवस्था में इनके द्वारा किए गए सुधार को भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर प्रधानाध्यापक नवीन कुमार, विजय कुमार साह, गीता देवी अपने विदाई सम्मान सह समारोह में भावुक हो गये. अपने आंसू को रोक नहीं पाये. शिक्षक ज्योति कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि एक योग्य प्रधानाध्यापक, शांत, सौम्य, मृदुभाषी के रूप में सबके चहेते बने रहे. शिक्षक उमेश कुमार यादव, शिक्षिका रंभा कुमारी ने कहा कि अपने सेवाकाल के दौरान प्रधानाध्यापक, शिक्षकों, बच्चों और स्थानीय लोगों द्वारा मिले स्नेह एवं प्यार को नहीं भूल पाऊंगा. शिक्षिका रंभा कुमारी ने विदाई गीत भी गायी. मौके पर शिक्षक सिद्धार्थ कुमार, गोपाल यादव, रामाशीष यादव, रंभा कुमारी, जयशंकर चौधरी, उमेश कुमार यादव, सुनील कुमार, संतोष कुमार, भोला कुमार, दीपक कुमार, आदर्श कुमार, मुकुंद चंद्र राय, संजय कुमार पासवान, धर्मेंद्र कुमार, नीलम देवी, अंजली कुमारी, स्वाति कुमारी, डॉ. ऋतुंभरा कुमारी, विपिन कुमार, मनोज कुमार साह, रतन कुमार, सुनील कुमार, मिथलेश कुमार, ब्रजभूषण मिश्रा, रउफ आलम, डॉ. चंडिका मिश्रा, इजराफिल अली, ज्योति मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि राजेश मंडल आदि मौजूद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है