11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह आयोजित कर पुलिस अधीक्षक को दी विदाई

समारोह आयोजित कर पुलिस अधीक्षक को दी विदाई

खगड़िया. स्थानांतरित एसपी चंदन कुशवाहा को विदाई दी गयी. जिले से विरमित होने के पूर्व पुलिस पदाधिकारियों द्वारा विदाई सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे डीडीसी अभिषेक पलासिया, लोक शिकायत एडीएम विमल कुमार सिंह, भू-अर्जन पदाधिकारी तेज नारायण राय, सदर एसडीओ अमित अनुराग, गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी,सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन, अलौली डीएसपी संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी आदि ने एसपी चंदन कुशवाहा के कार्यों की प्रशंसा की. सम्मान सह विदाई कार्यक्रम में गोगरी डीएसपी रमेश कुमार, डीएसपी अनुपेष नारायण, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सिन्टू कुमार, गंगौर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सहित विभिन्न थाने के थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे. 2010 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी चंदन कुमार कुशवाहा को पदोन्नति के साथ इस जिले से स्थानांतरित किया गया. राज्य सरकार द्वारा तिरहुत क्षेत्र, मुजफ्फरपुर का डीआइजी बनाया गया है. स्थानांतरित पुलिस अधिकारी श्री कुशवाहा खगड़िया में 10 महीने पद स्थापित रहे. बता दें कि कार्यकाल भले ही छोटा रहा, लेकिन ये उपलब्धियों से भरा रहा. इतने कम समय में भी कुशल नेतृत्व के बल पर इन्होंने जिले में विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखी. हालांकि इस दौरान आपराधिक घटनाएं तो होती रही, लेकिन त्वरित जांच कर इन घटना में शामिल रहे. अधिकांश आरोपितों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया. मजबूत सूचना तंत्र के बल पर कई शातिर एवं इनामी अपराधी की गिरफ्तारी,बड़ी मात्रा में अवैध हथियार एवं कारतूस की बरामदगी, मोरकाही एवं गंगौर थाना क्षेत्र में गन फैक्ट्री का उद्धभेदन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें