अतिक्रमित फरकिया चर्म उद्योग विभाग का भवन होगा खाली
अतिक्रमित फरकिया चर्म उद्योग विभाग का भवन होगा खाली
प्रतिनिधि,खगड़िया जिला मत्स्य कार्यालय व मंडल कारा के बीच स्थित फरकिया चर्म उद्योग का जर्जर हो चुका भवन को तोड़ा जायेगा. भवन तोड़ने के पूर्व इस भवन पर अवैध कब्जा जमाये बैठे लोगों को हटाया जायेगा. इसके लिए संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर उन्हें भवन खाली करने के आदेश दिये गये हैं. अतिक्रमणकारियों को रविवार तक की मोहलत दी गयी है. इधर, एसडीओ ने कहा कि आदेश की अवहेलना करने पर बल पूर्वक इस भवन को खाली कराने सहित इनके विरुद्ध विधि-सहमत कार्रवाई की जायेगी् बताया जाता है कि ब्लॉक रोड स्थित खाली पड़े इस भवन पर कई सालों से कुछ लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा है. भवन पुराना तथा जर्जर स्थिति में है, जिसे तोड़ने की योजना बनायी गयी है. फरकिया चर्म उद्योग की भवन को तोड़कर इसके पीछे ( उत्तर साइड में ) हाल के ही दिनों में छात्राओं के लिए बनाये गये आइटीआइ भवन तक पक्की सड़क बनाये जायेंगे. सड़क बन जाने के बाद यहां पढ़ने वाली छात्राओं को कॉलेज को आने-जाने में सहूलियत होगी. जमीन की करायी गयी मापी ब्लॉक रोड से महिला आइटीआइ भवन तक पक्की सड़क निर्माण के लिए जमीन की मापी करायी गयी. हालांकि जमीन मापी के दौरान परचाधारी द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा था. परचा की जमीन के अलावा उन्होंने सरकारी भूमि को भी अपने कब्जे में ले रखा था. इसी वजह से वे जमीन मापी के दौरान डिस्टर्व कर रहे थे. जिसके बाद एसडीओ के आदेश पर इनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी. साथ ही साथ निरोधात्मक कार्रवाई भी की गयी. एसडीओ अमित अनुराग ने बताया कि जमीन मापी के बाद अतिक्रममित सरकारी भूमि को मुक्त करा लिया गया है. इसी होकर ब्लॉक पथ तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है