16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक के धक्के से किसान की हुई मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बाइक के धक्के से किसान की हुई मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

प्रतिनिधि, बेलदौर

थाना क्षेत्र के बोबिल पंचायत के वार्ड 10 में सड़क दुर्घटना में किसान की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने घटनास्थल समीप शनिवार को सड़क जाम कर विरोध जताया. सूचना पर अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार, एसआइ अनिल कुमार पासवान, रणवीर कुमार राजन, सतीश पटेल, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह व सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार मिश्रा ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया. ग्रामीणों ने कहा कि मृतक के आश्रितों को सरकारी मुआवजा उपलब्ध करायी जाय. अपर थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों के मांग से वरीय अधिकारियों को अवगत कराते ठोस पहल किये जाने का भरोसा देकर जाम समाप्त करवाया.

विदित हो कि बीते शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे बेलदौर बोबिल पीडब्ल्यूडी पथ के फुलवडिया गांव में घर समीप वार्ड सदस्य पिंटू महतो के करीब 65 वर्षीय वृद्ध पिता अनंदी महतो टहल रहे थे. इसी दौरान बेलदौर की ओर से आ रहे बाइक की चपेट में आने से दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देर रात ही खगड़िया भेज दिया. वहीं आरोपित बाइक चालक की पहचान गांव के ही अंगुर शर्मा के रूप में हुई. घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज खगड़िया में चल रहा है. मुखिया संगीता देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन हजार रुपए नकद देकर पीड़ित परिजनों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें