वाहन की चपेट में आने से किसान की मौत, सड़क जाम

घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 12:03 AM

चौथम. थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 107 स्थित जय प्रभा नगर गांव के समीप मंगलवार को एक अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक पशुपालक की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर एनएच 107 को जय प्रभा नगर के समीप जाम कर दिया. स्थानीय मध्य बौरने पंचायत के मुखिया शशि भूषण कुमार के समझाने के बाद जाम तोड़ा गया. मृतक की पहचान जय प्रभा नगर निवासी पशुपालक बूचो पासवान के रुप में हुई है. दरअसल में वह घास लेकर लौट रहा था. इसी दौरान हादसा का शिकार हो गया. घटना के दौरान वाहन की चपेट में आने के बाद उसे इलाज के लिए परिजनों द्वारा पहले राजधाम स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में इलाज के लिए ले जाया गया. वहां से फिर गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई. मौत हो जाने के बाद परिजनों ने शव को लेकर एनएच 107 पर रखकर सड़क को जाम कर दिया. काफी देर तक सड़क जाम रहा. इसके बाद मौके पर चौथम थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआई सुरेंद्र महतो पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश किया. लेकिन लोग नहीं माने. फिर स्थानीय मुखिया के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version