अलौली. थाना क्षेत्र के मनरूपा गांव में खेत पटवन कर रहे किसान को एक सर्प ने डंस लिया. जिससे किसान बेहोश हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उपस्थित डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक किसान की पहचान अशर्फी राय के 50 वर्षीय पुत्र रामविलास राय के रूप में पहचान की गई. इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पहुंचे थानाध्यक्ष समंदर कुमार ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है