15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में किसान ने केक काटकर गाय का मनाया जन्मदिन, 5 सौ से अधिक लोगों को खिलाया भोजन

Cow Birthday: जहां लोग अपने बेटे और बेटी का जन्मदिन मनाया करते हैं, वहीं पहली मर्तबा इस इलाके में किसी किसान ने अपनी बछिया को ही बेटी के रूप में मानकर उसका जन्मदिन धूमधाम से मनाया.

Cow Birthday: खगड़िया: अभी तक आपने सोशल मीडिया पर अपने पालतू कुत्ते, तोता व अन्य जानवरों का बर्थडे सेलिब्रेट होते हुए देखा होगा, लेकिन बिहार के खगड़िया में पहली बार एक गाय का बर्थ डे सेलिब्रेट हुआ है. खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के कबेला गांव के एक किसान परिवार ने अपने घर में मौजूद गाय का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. किसान परिवार इस गाय को अपने घर का सदस्य मानते हैं. हिंदू धर्म में गौ सेवा को सबसे बड़ा पुण्य माना गया है.

फूचो को अपनी बेटी मानते हैं शरण

बताया जाता है कि कबेला गांव के शरण झा ने गाय की बछिया को ही अपनी बेटी मान लिया. शरण झा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें ना कोई बहन हुई ना कोई बेटी. किसान शरण झा का कहना है कि वो अपनी गाय का बेटी मानकर जन्मदिन मना रहे हैं. वो कहते हैं, “हमने बाबा भोलेनाथ से एक गाय की बछिया मांगा था और भोले बाबा ने हमें बछिया दिया. इसका नाम हमने फूचो कुमारी रखा है, जिसको लेकर हमने बाबा भोलेनाथ को भी जल चढ़ाया है और आज जब हमारी बछिया 12 महीने की हो गई है.”

जन्मदिन की पार्टी में 500 लोगों को निमंत्रण

शरण झा आज उसका जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं. जहां लोग अपने बेटे और बेटी का जन्मदिन मनाया करते हैं, वहीं पहली मर्तबा इस इलाके में किसी किसान ने अपनी बछिया को ही बेटी के रूप में मानकर उसका जन्मदिन धूमधाम से मनाया. केक काटा गया और जन्मदिन पर 500 लोगों को भोजन पर आमंत्रित किया गया. पूरे इलाके में इस बछिया के जन्मदिन की चर्चा जोरों पर है. शरण झा कहते हैं कि उनकी बछिया 3 महीने की गर्भवती भी है. वो अगले साल उसका जन्मदिन भी मनायेंगे.

Also Read: बिहार में शिक्षकों मिलेगा टैब, मार्च से लागू हो सकती है बच्चों के लिए डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें