भूमि विवाद में जख्मी किसान की इलाज के दौरान मौत
थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा पंचायत के बख्तियारपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर बीते 14 मई को मारपीट हुई थी. मारपीट में जख्मी किसान की इलाज के दौरान गुरुवार की शाम मौत हो गयी
मानसी. थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा पंचायत के बख्तियारपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर बीते 14 मई को मारपीट हुई थी. मारपीट में जख्मी किसान की इलाज के दौरान गुरुवार की शाम मौत हो गयी. बताया जाता है कि 14 मई को बख्तियारपुर गांव में दिलीप सिंह और भूषण सिंह के बीच मारपीट हुई थी. मारपीट में दिलीप सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जख्मी दिलीप सिंह का इलाज भागलपुर में किया जा रहा था. गुरुवार को इलाज के दौरान दिलीप सिंह की मौत हो गयी. बताया जाता है कि दिलीप सिंह द्वारा भूषण सिंह को सुदभरना खेत दिया गया था. जहां भूषण सिंह द्वारा संजय सिंह को बटैया के रूप में खेत दे दिया गया. रुपये की लेन देन को लेकर दिलीप सिंह और भूषण सिंह के बीच मारपीट हो गया. बख्तियारपुर गांव स्व. कैलाश सिंह के 65 वर्षीय पुत्र दिलीप सिंह का शव गांव पहुंचते की कोहराम मच गया. बताया जाता है कि दिलीप सिंह के भाई उदय सिंह द्वारा बीते 15 मई को मानसी थाना में कांड संख्या 129/24 दर्ज किया गया था. पुलिस ने 6 लोगों को नामजद आरोपित और अन्य चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की थी. मानसी थाना अध्यक्ष शुभम कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई की गई थी. मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. मौत की सूचना पर पश्चिमी ठाठा पंचायत सरपंच मनोज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि ओमजी यादव, पिंटू सहित दर्जनों लोगों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है