गोगरी.
जीएन बांध पर गुरुवार की सुबह वज्रपात से युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान फुदकीचक गांव निवासी 21 वर्षीय युवक दशरथ कुमार, पिता सुनील महतो के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि दशरथ कुमार खेती के कार्य से दियारा गया था. सुबह करीब नौ बजे से तेज बारिश होने लगी. घर लौटने के दौरान जीएन बांध पर वज्रपात से दशरथ कुमार घायल हो गया. ग्रामीणों ने तत्काल उसे गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने गोगरी सीओ व स्थानीय थाना को घटना के बारे में जानकारी दे दी है . सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना से गांव में मातम है.ठनका गिरने से महिला घायल, अस्पताल में भर्ती
चौथम.
थाना क्षेत्र अंतर्गत ठुठी गांव में घर पर ठनका गिरने से महिला घायल हो गयी. घायल महिला की पहचान ठुठी गांव निवासी मो शमशेर की पत्नी मजहबी खातून के रूप में हुई है. परिजनों ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मिथलेश यादव मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. पूर्व उपाध्यक्ष ने बताया कि ठनका पहले पेड़ पर गिरा. जहां से टकरा कर शमशेर के घर पर पर गिरा. इस घटना में घर भी क्षतिग्रस्त हुआ है. घर में मौजूद महिला घायल हो गयी. पूर्व जिप उपाध्यक्ष ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है