10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ प्रभावित इलाके के किसान औने-पौने भाव में बेच रहे हैं अनाज

पशुपालक अपने पशुओं को ऊंचे स्थान पर ले जा रहे हैं. पशु चारा डूबने से पशुपालकों के बीच परेशानी बढ़ गई है

परबत्ता. गंगा की जलस्तर में वृद्धि जारी है. संभावित बाढ़ को लेकर लोग सहमे हुए हैं. पानी का फैलाव तेजी से घनी आबादी में हो रहा है. इधर, किसान चिंतित हैं. माधवपुर पंचायत के विष्णुपुर गांव निवासी प्रगतिशील किसान मनीष कुमार बाढ़ को देखते हुए अपने घरों में रखें हजार क्विंटल मक्का व्यापारियों के हाथ बेच दिया. उन्होंने बताया कि विष्णुपुर गांव में पानी प्रवेश कर चुका है. 2022 की बाढ़ में अनाज काफी नुकसान हुआ था. इस बाबत मक्का को बेच दिया गया. उन्होंने कहा कि वह अक्टूबर नवंबर माह में मक्का बेचता तो अच्छी मूल्य मिलता. दरियापुर भेलवा पंचायत के मुखिया राम विनय कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या 6 में गंगा की बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. लगार पंचायत के वार्ड संख्या 6 में पानी का फैलाव जारी है. दियारा इलाके जलमग्न हो चुका है. आधा दर्जन विद्यालय के परिसर में पानी प्रवेश कर चुका है. पशुपालक अपने पशुओं को ऊंचे स्थान पर ले जा रहे हैं. पशु चारा डूबने से पशुपालकों के बीच परेशानी बढ़ गई है. गोगरी- नारायणपुर तट बंध से सटे बाढ़ प्रभावित गांव में धीरे धीरे पानी का फैलाव जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें