जमीन सर्वे कार्य में परेशानी को लेकर किसानों ने की बैठक
जमीन सर्वे कार्य में परेशानी को लेकर किसानों ने की बैठक
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के इतमादी गांव के शिव मंदिर परिसर में जमीन सर्वे कार्य में परेशानी को लेकर किसानों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य मुनेश शर्मा ने की. बैठक में छह मुद्दे पर किसानों ने चर्चा की गयी. इस दौरान पंसस ने बताया कि सरकार के द्वारा गैर मजरूआ खास पर लगी रोक हटायी जाय. बताया कि सर्वे अमीन द्वारा स्थल व सीमांकन का सही-सही सत्यापन नहीं किया जाता है, सीमांकन में आए हुए त्रुटि को सही किया जाये. पंसस ने बताया कि सर्वे अमीन के द्वारा गड़बड़ी की जा रही है. इसके कारण रैयतों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है. जमीन मालिकों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी.
मौके पर उप सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद साह, पूर्व सरपंच राजीव कुमार रंजन, सरपंच दुलारचंद सहनी, योगेंद्र सिंह, अंबिका सिंह, सिकंदर सिंह, बहादुर सहनी, डॉ. सुजीत कुमार, बाली मंडल, बिजली शर्मा, सियाराम चौधरी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है