गोष्ठी आयोजित कर मोटे अनाज की खेती के लिए किसानों को किया गया जागरूक

मोटे अनाज की खेती से किसानों को अच्छी आमदनी होगी

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 11:30 PM

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के ई किसान भवन में किसान गोष्ठी का आयोजन कर खरीफ फसल में मोटे अनाज की खेती कर अच्छी मुनाफा के साथ साथ स्वस्थ समाज के निर्माण में किसानों की अहम भूमिका की जानकारी दी गई. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने किया. विधायक श्री पटेल, प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार, अंचलाधिकारी अमित कुमार एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरयुग रविदास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया. किसान गोष्ठी में किसानों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने बताया कि खरीफ फसल में मोटा अनाज के खेती के प्रति किसानों के बीच जागरूकता फैलाना अत्यावश्यक हो गया. मोटे अनाज की खेती से मिट्टी स्वस्थ रहेगी एवं इसके उपयोग से आज की दिनचर्या में आमलोगों का जीवन भी स्वस्थ होगा. वही मोटे अनाज की खेती से किसानों को अच्छी आमदनी होगी. इसके अलावे कृषि पदाधिकारी समेत संबंधित पदाधिकारी ने अन्य योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी. गोष्ठी में किसानों को मिट्टी की उर्वरा शक्ति के मुताबिक ही उर्वरक का उपयोग करने की सलाह दी गई. ताकि अत्यधिक रासायनिक खाद के उपयोग से मिट्टी दूषित एवं बंजर नहीं हो जाय. मौके पर बी टी एम रोशन कुमार, एटीएम अंशु प्रयाग, कृषि समन्वयक आनंद कुमार सिंह, राम प्रकाश चौधरी, संजय कुमार, प्रभात कुमार, अनु कुमार, मणिलाल कुमार, ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता रिचा हर्ष समेत दर्जनों किसान गोष्ठी में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version