27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद की किल्लत से किसान परेशान, अधिक कीमत पर खरीदने को हैं विवश

प्रखंड सहित नगर परिषद क्षेत्र के किसान यूरिया खाद की किल्लत से परेशान हैं. यूरिया खरीदने को लेकर किसान इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं.

गोगरी. प्रखंड सहित नगर परिषद क्षेत्र के किसान यूरिया खाद की किल्लत से परेशान हैं. यूरिया खरीदने को लेकर किसान इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं. इस कारण किसानों में आक्रोश व्याप्त है. कई किसानों ने शिकायत किया कि जिन दुकानदारों के पास यूरिया उपलब्ध है वह अधिक कीमत पर कालाबाजारी कर रहे हैं. सही कीमत पर मांगे जाने पर गाली-गलौज तक करते हैं. मुश्कीपुर के किसान मो कुड्डूस ने बताया कि मैं और मेरा भाई रामपुर रोड स्थित खाद की दुकान में यूरिया खरीदने गया तो वहां यूरिया उपलब्ध होने के बावजूद मुझे नहीं दिया गया. जब मैंने दुकानदार से यूरिया की मांग की तो दुकानदार गाली-गलौज करने लगा. मैं खेत की पटवन कर यूरिया के लिए दर-दर भटक रहा हूं. गौरैयाबथान के किसान सुनील यादव, सुधीर यादव आदि ने बताया कि मकई व गेहूं में पटवन कर दिया है. पानी के बाद यूरिया खेतों में डालना आवश्यक होता है. अब धीरे-धीरे खेतों की नमी जा रही है, लेकिन दुकानों में यूरिया पिछले 15 दिन से नहीं मिल रही है. दुकानदार के द्वारा कहा जा रहा है कि एक-दो दिन में आ जायेगा. एक-दो दिन बाद जाने पर यही रटा रटाया वाक्य दोहराया जाता है. अगर कुछ दुकानदारों के पास उपलब्ध है तो सरकारी रेट से अधिक मनमानी राशि वसूल की जा रही है. किसानों ने बताया कि इस बार तक किसी भी पैक्स में खाद नहीं आया है. इस कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसकी शिकायत के लिए बीएओ कार्यालय जाते हैं तो अधिकारी नहीं रहते हैं. बीएओ ने बताया कि दो दिन के बाद खाद की कोई कमी नहीं रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें