एनएच 31 पर बाइक सवार पिता व पुत्र को अनियंत्रित कार ने रौंदा, रेफर
एनएच 31 पर बाइक सवार पिता व पुत्र को अनियंत्रित कार ने रौंदा, रेफर
खगड़िया. एनएच 31 पर गुरुवार की देर शाम बाइक सवार पिता व पुत्र को अनियंत्रित कार ने रौंद दिया, जिससे पिता व पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को मुफस्सिल पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां से चिकित्सकों ने दोनों को रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि बेगूसराय जिले के रजौड़ा गांव निवासी जय सिंह पुत्र प्रिंस कुमार के साथ बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान कार ने रौंद दिया. जिसके कारण प्रिंस कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. चिकित्सक डॉ गुलजीश आलम ने बताया कि प्रिंस कुमार की हालत गंभीर है. रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है