ब्रजेश हत्याकांड में हिरासत में लिये गये अप्राथमिक आरोपित पिता व पुत्र
ब्रजेश हत्याकांड में हिरासत में लिये गये अप्राथमिक आरोपित पिता व पुत्र
प्रतिनिधि, बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्बन पंचायत के सठमा गांव में घर के दरवाजे पर सो रहे ब्रजेश यादव हत्याकांड के अप्राथमिक आरोपित पिता व पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार अप्राथमिक आरोपित की पहचान सठमा गांव निवासी राम यादव उर्फ रामानंद यादव व उनके पुत्र रणवीर कुमार के रूप में हुई. जलकर व जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाई बृजेश कुमार भारती को साजिश के तहत बीते 16 अक्तूबर की देर रात्रि गोली मारने की घटना में संलिप्तता स्वीकार करने की सूचना है. उक्त मामले में ही बेलदौर पुलिस ने संदेह के आधार पर पिता व पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. विदित हो कि मृतक ब्रजेश कुमार भारती तीन भाई बहन में बड़े थे. छोटे भाई सर्जेश के एक मामले में दो वर्ष पूर्व से फरारी रहने के कारण घर का बागडोर संभाल रहे थे, लेकिन जलकर व जमीन विवाद को लेकर आरोपित व मृतक के बीच अंदर ही अंदर अदावत चल रही थी. इसके कारण आरोपित चचेरे भाई ने षड्यंत्र रचकर घटना को अंजाम दिया. उक्त मामले में संलिप्तता की भनक पर आरोपित की गिरफ्तारी एवं मामले का खुलासा होने से तरह तरह की चर्चाएं गरम है. हालांकि उक्त मामले में बेलदौर थाना के अपर थानअध्यक्ष रणवीर कुमार राजन ने ब्रजेश हत्याकांड के अप्राथमिक अभियुक्त को घटना के दो दिन बाद ही गिरफ्तार कर मामला का खुलासा करवाने में तत्परता दिखायी. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि ब्रजेश हत्याकांड के अप्राथमिक अभियुक्त पिता पुत्र को गिरफ्तार कर पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है