प्रसव पीड़िता की मौत मामले में पिता ने हत्या की करायी प्राथमिकी
मड़ैया थाना क्षेत्र में एक प्रसव महिला की मौत के बाद महिला के परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराया गया है
पसराहा. मड़ैया थाना क्षेत्र में एक प्रसव महिला की मौत के बाद महिला के परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले में बांका जिले के शंभूगंज निवासी हेमंत कुमार चौधरी ने कहा है कि उनकी बेटी नेहा नयन की शादी 8 जुलाई 2022 को मड़ैया ओपी क्षेत्र के पीपरालतीफ पंचायत के मड़ैया निवासी आशीष कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शादी में उन्हें क्षमता के अनुसार उपहार भी दिया था. शादी के कुछ समय बाद से उनकी बेटी को उनके दामाद आशीष कुमार समधी अरविंद प्रसाद समधीन राजकुमारी देवी के द्वारा तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता था. दहेज में मोटी रकम मांगता था, नहीं देने के कारण हत्या कर दिया. आवेदन में बताया गया है पिछले दिनों उनके बेटी को प्रसव पीड़ा के दौरान देरी से इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वही बेटी जन्म लेने के बाद ससुराल वालों ने और भी लापरवाही बरती. डॉक्टरों ने प्रसव महिला को रेफर किया था लेकिन ससुराल वालों ने जानबूझकर इलाज नहीं कराया जिससे उसकी महिला की मौत हो गई. इधर मड़ैया थानाध्यक्ष मोहम्मद फिरदोस ने बताया की मृतक महिला के पिता ने सोमवार देर रात को सूचना देकर उसकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद मंगलवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है