12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साली की शादी के बहाने दामाद को बुलाकर ससुर ने कर दी हत्या

बतौना-कड़ौरा के बीच धान खेत में शनिवार की दोपहर गंगौर थाना क्षेत्र के चातर मटियरबा निवासी 25 वर्षीय मिथुन कुमार का शव बरामद होने के बाद मृतक युवक के पिता जगदेव सदा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में जगदेव सादा ने अपने पुत्र की हत्या का आरोप उसके ससुर सहित दस लोगों पर लगाया है.

खगड़िया. बतौना-कड़ौरा के बीच धान खेत में शनिवार की दोपहर गंगौर थाना क्षेत्र के चातर मटियरबा निवासी 25 वर्षीय मिथुन कुमार का शव बरामद होने के बाद मृतक युवक के पिता जगदेव सदा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में जगदेव सादा ने अपने पुत्र की हत्या का आरोप उसके ससुर सहित दस लोगों पर लगाया है. मृत युवक के पिता ने पुलिस को बताया कि अलौली में साली की शादी के बहाने ससुर ने दामाद को बुलाकर हत्या कर दी. हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों की बोर्ड गठित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज भेज दिया.

रुपये के लेन-देन में ससुर ने दामाद की पीटकर हत्या

बताया जाता है कि मटियरबा निवासी 25 वर्षीय मिथुन कुमार की शादी सात साल पहले अलौली थाना क्षेत्र के चेराखेरा पंचायत के वेतौना गांव में इंदल सदा की पुत्री रूबी कुमारी के साथ हुई थी. मिथुन शादी के बाद से ही ससुर के साथ लेबर ठेकेदारी का छह माह तक काम किया था. मिथुन के ससुर ने लेबर को काम पर ले जाने के लिए रूपया दिया था. मिथुन द्वारा लेबर को काम ले जाया गया. लेकिन, लेबर काम छोड़ कर फरार हो गया. उसके बाद से ही ससुर व दामाद के बीच तनाव बढ़ने लगा. ससुर द्वारा दामाद को दिए गए रुपये की डिमांड की जाने लगी. जिसके कारण मिथुन ससुराल जाना छोड़ दिया था.

साली की शादी के लिए बेटी व दामाद को बुलाया था

मृतक के पिता जगदेव सदा ने पुलिस को बताया कि वेतौना निवासी इंदल सदा ने मिथुन को शादी में भाग लेने के लिए बेटी के साथ बुलाया था. बीते 17 सितम्बर को मिथुन पत्नी के साथ ससुराल 11 बजे पहुंचा. वहां पहुंचते ही ससुर के साथ मिथुन का विवाद हो गया. मिथुन ने विवाद की सूचना अपने पिता को दी, लेकिन सास व पत्नी ने मिलकर मिथुन को शादी के बहाने रोक दिया. शनिवार को मिथुन की हत्या की सूचना लोगों ने दी.

हत्या के बाद शव को तेजाब से जला दिया था

मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि ससुर सहित दस लोगों ने मिलकर मिथुन की हत्या की है. हत्या बाद तेजाब से मिथुन को जला दिया. मृतक के पिता ने बताया कि हत्या में वेतौना निवासी मिथुन के ससुर स्व रामखेलावन के पुत्र इंदल सदा, रूदो सदा,महेश्वर सदा, विदेशी सदा,इंदल सदा के पुत्र ललन सदा, मिथुन सदा, विदेशी सदा के पुत्र रौशन कुमार, महेश्वर सदा के पुत्र मिथलेश सदा,इंदल सदा के पुत्री रूबी देवी, मृतक की सास सह इंदल सदा की पत्नी तथा अन्य लोगों ने मिलकर मिथुन की हत्या कर दी है. हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें