पिता ने टोल फ्री नंबर पुलिस को दी सूचना, नशे में धुत पुत्र गिरफ्तार
पिता ने टोल फ्री नंबर पुलिस को दी सूचना, नशे में धुत पुत्र गिरफ्तार
प्रतिनिधि, बेलदौर नपं बेलदौर में शराबी पुत्र के करतूत से तंग आकर पिता द्वारा ही पुलिस को बुलाकर उसे गिरफ्तार करवाने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना पर पहुंची टोल फ्री नंबर पुलिस नशे में धुत पुत्र को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में जुटी है. जानकारी के मुताबिक नपं बेलदौर निवासी पिता श्रवण शर्मा अपने नशेड़ी पुत्र की शिकायत टोल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी को किया. वहीं सूचना पर उक्त स्थल पहुंचकर टोल फ्री नंबर पुलिस ने शराब के नशे में धुत श्रवण शर्मा के पुत्र नीरज शर्मा को गिरफ्तार किया. इस संबंध में पीड़ित पिता श्रवण शर्मा ने पुलिस को बताया कि मैं अपने नशेड़ी पुत्र से बहुत आहत हूं, जब शराब पी लेता है तो अपने पत्नी के साथ-साथ माता-पिता एवं भाई को मारपीट करने लगता है. इससे नाराज होकर इन्होंने टोल फ्री नंबर 112 पुलिस को सूचना दे दिया. वही हिरासत में लिए गए शराबी की जब पुलिस ने जांच करवाया तो उक्त शराबी करीब 127.6 एमएल शराब पिया हुआ था. उक्त शराबी को न्यायिक हिरासत भेजने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि टोल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी द्वारा शराबी को गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है