जन सुराज के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की हुई बैठक

जन सुराज के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 12:00 PM

=====

28 जुलाई को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में कई नेता लेंगे भाग

फोटो. 42

कैप्शन. बैठक में भाग लेते शिक्षक नेता मनीष सिंह

===

प्रतिनिधि, खगड़िया

जन सुराज के विभिन्न प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को हुई. बैठक में सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, महासचिव, प्रवक्ता, उपाध्यक्ष, संरक्षक, संयोजक सहित अन्य पदाधिकारियों की बैठक कोशी साइंस क्लासेस के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेश प्रसाद यादव ने किया. बैठक में शिक्षक नेता सह जन सुराज संस्थापक सदस्य मनीष कुमार सिंह, सभापति अरविंद सिंह, प्रवक्ता विनय वरुण, डॉ नितिश कुमार , मो. आलमगीर, कुंदन सिंह, उदय कुमार, सत्येंद्र सिंह, जय कृष्ण कुमार, जनार्दन सिंह, मोहम्मद आलम, संजय ठाकुर, दीपक कुमार, चंदन कुमार, राजवर्धन कुमार, विनय रंजन प्रसाद, सरोज कुमार, राजेश राम, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रविंद्र यादव, चंद्रप्रभा देवी, कार्तिक पटेल, सुधांशु कुमार, रणधीर कुमार, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नंदकेश कुमार मुन्ना प्रताप, सुरेश सिंह, विजय कुमार, महिला प्रकोष्ठ के अनुमंडल अध्यक्ष मनीषा देवी, जिला उपाध्यक्ष नरेश कुमार यादव, पंकज कुमार , गौरव कुमार आदि ने भाग लिया. बैठक में विगत कार्यों की समीक्षा संपुष्टि करने, आंतरिक समस्या का समाधान करने, नए प्रकोष्ठ का गठन व पुराने प्रकोष्ठ को सक्रिय करने, प्रखंड, अनुमंडल, जिला स्तरीय कार्यालय खोलने, सदस्यता अभियान तेज करने एवं आगामी 28 जुलाई को पटना में आहूत राज्य स्तरीय बैठक में भाग लेने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. अगली बैठक 24 जुलाई को कार्यकारिणी सदस्यों का बैठक करने का निर्णय लिया गया. जन सुराज के नेताओं ने सही लोग सही सोच सामूहिक प्रयास से सत्ता एवं व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए सुप्रीमो प्रशांत किशोर के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया. बैठक में विभिन्न राजनीतिक पार्टी से इस्तीफा देकर जन सुराज की सदस्यता ग्रहण करने पर सभी सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version