दुकानदार व ग्राहक के बीच मारपीट
गंगौर थाना क्षेत्र के रामनगर मठ चौक पर दुकानदार और ग्राहक के बीच मारपीट हो गया
खगड़िया. गंगौर थाना क्षेत्र के रामनगर मठ चौक पर दुकानदार और ग्राहक के बीच मारपीट हो गया. मारपीट में चार लोग जख्मी हो गया. मारपीट में रामनगर मठ गांव निवासी दीपक कुमार, रिना देवी, अर्चना कुमार व मिनाक्षी कुमारी जख्मी हो गई. बताया जाता है कि रुपये मांगने को लेकर विवाद हुआ था.
महिला ने अपने पड़ोसी पर लगाया मारपीट करने का आरोप
चौथम.
थाना के नीरपुर गांव निवासी अरविंद सिंह की पत्नी सुमाला देवी ने अपने पड़ोसी पर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है. चौथम थाना में दिए गए आवेदन में बताई है कि बीते 27 मई को मैं अपने खेत में भुट्टा छील रही थी. तभी अचानक मिथलेश सिंह, हजारी सिंह, बुद्धदेव सिंह, जयचंद्र सिंह, अनुषा देवी, पुष्पा देवी, पिंकी देवी, अभिमन्यु कुमार, कृष्ण कुमार सहित सृष्टि कुमारी सभी अपने हाथ में लाठी डंडा लेकर आया और मुझे गाली गलौज करने लगा मना करने पर सभी ने मिलकर मेरे साथ मारपीट किया. जिसके कारण मैं घायल होकर गिर पड़ी हो हल्ला होने पर ग्रामीण दौड़ कर आया तब सभी लोग भाग गया. थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है