दो पक्षों के विवाद में मारपीट, बालक जख्मी
मड़ैया थाना क्षेत्र के डुम्मरकोठी गांव में बुधवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई
पसराहा. मड़ैया थाना क्षेत्र के डुम्मरकोठी गांव में बुधवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट एक बालक जख्मी हो गया. बताया जाता है कि डुम्मरकोठी गांव निवासी जियाउल हक के 13 वर्षीय जुलकर नैन जख्मी हो गया. पीड़ित ने बताया कि पड़ोसी मो. शौकत का बेटा बेटी जबरदस्ती घर में घुसकर लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. मड़ैया पुलिस घायल को ईलाज के लिए परबत्ता पीएचसी भेज दिया. घायल के पिता आवेदन देकर कहा कि शौकत, जाकिर,अमजद तीनों पिता सुलेमान, आरिफ राजा, नसीम, अहमद और एहसान को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष मो फिरदोश ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है