10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, पांच घायल

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बेलदौर. थाना क्षेत्र के बोबील पंचायत के वार्ड संख्या 1 कुम्हरैली गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसमें पांच लोग घायल हो गए. इस संबंध में एक पक्ष के कुम्हरैली गांव निवासी स्व. महंती दास के 42 वर्षीय पुत्र छनमन दास ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की उन्होंने बताया कि बीते गुरुवार को करीब 5 बजे शाम में मामूली विवाद को लेकर 50 वर्षीय मंटून राम, 27 वर्षीय विक्रम राम, 22 वर्षीय अंग्रेज कुमार राम, 19 वर्षीय अखिलेश कुमार, 20 वर्षीय बुधनी देवी, 45 वर्षीय रेखा देवी एवं 25 वर्षीय पूनम देवी गाली गलौज करते हुऐ बुरी तरह से मारपीट किया. वही मारपीट की घटना में 42 वर्षीय छनमन दास, पत्नी रीता देवी, पुत्र 20 वर्षीय मिथुन कुमार एवं 17 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार घायल हो गया. वही घायलावस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. वहीं मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष के मिथुन राम के 30 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार भी घायल हो गया. पीड़ित परिजनों ने उसे इलाज के पीएचसी में भर्ती कराया. वही पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया. वही घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर छनमन दास एवं मंटून राम के बीच कहा सुनी हुई थी. कहा सुनी होते-होते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगा. इसी दौरान मंटु राम बेलदौर थाना पहुंचकर पुलिस को आवेदन देकर जब घर पहुंचा तो दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की ओर से पांच लोग घायल हो गया. वही पीड़ित छनमन दास ने बताया कि उनके बड़े पुत्र की शादी होने वाली है. आरोपी पक्ष के लोग उक्त शादी में व्यवधान उत्पन्न करने के लिए मारपीट की घटना को अंजाम दिया. बीच बचाव करने पहुंचे गांव के ही मुसहरु शर्मा के 24 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार एवं विपिन शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र भाजो कुमार के साथ भी आरोपी पक्ष के लोगों ने मारपीट किया. इससे गांव में दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल है. थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन मिला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें