बेलदौर. नपं के स्थानीय भैसाडीह गांव में बकाया पैसे मांगने से उपजे विवाद में आरोपित पक्ष के लोगों द्वारा एक ही परिवार के दो लोगों को मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना रविवार की बताई जा रही है. घटना की सूचना पर टोल फ्री नंबर पुलिस तत्काल उक्त स्थल पहुंचकर घायलावस्था में उसे इलाज के लिए पीएचसी भिजवाया. पीएचसी के चिकित्सक प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी. पीड़ित युवक की पहचान नपं बेलदौर के भैसाडीह गांव निवासी कैलाश साह के 26 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार एवं 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई. इस संबंध में पीड़ित कैलाश साह ने बताया कि गांव के ही अरुण साह के पास मेरा करीब 70 हजार रुपये बकाया है, वही रुपया मांगने के लिए जब दरवाजे पर गए तो अरुण साह के पुत्र जयचंद कुमार मेरे पुत्र मनीष कुमार को मारपीट करने लगा, बीच बचाव करने के लिए जब मेरे छोटे पुत्र गया तो आरोपित पक्ष के लोगों ने उसके साथ भी मारपीट किया. इसी दौरान परिजनों के द्वारा टोल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी को सूचना दी गयी. सूचना पर उक्त पदाधिकारी घायल 26 वर्षीय मनीष कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा व आरोपित युवक जयचंद कुमार को पकड़कर थाने लाया व आवश्यक पूछताछ की जा रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है