चौथम. थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी प्रकाश पासवान ने पड़ोसी पर भूमि विवाद को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. चौथम थाना में दिये गये आवेदन में प्रकाश पासवान ने बताया है कि मेरे घर के समीप बिहार सरकार का एक एकड़ जमीन है. जिसे मैं और मेरे पडोसी दिनेश पासवान आधा-आधा जोत उपजा कर खाते आ रहे हैं. अचानक सोमवार को दिनेश पासवान, प्रेमा देवी व सेखा देवी सभी मिलकर आया और गाली-गलौज करते हुए बोला कि तुम अधिक जमीन जोत लिया है. इतना बोलकर मारपीट करने लगा. वहीं ग्रामीणों को आता देख सभी वहां से चले गये. पीड़ित ने बताया कि मारपीट में मेरी मां व भाभी सहित मैं घायल हो गया. सभी का इलाज चौथम सीएचसी में कराया गया. इधर, थानाध्यक्ष राजीव कुमार मंडल ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है