मामूली विवाद में मारपीट, वृद्ध घायल
घायलावस्था में परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया
बेलदौर. थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत के डुमरी गांव में मामूली विवाद को लेकर एक वृद्ध को मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घायलावस्था में परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी. इस संबंध में पीड़ित बलैठा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 2 निवासी केदार सहनी के 60 वर्षीय पुत्र कैलाश सहनी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत किया है कि रविवार को करीब 10 बजे दिन में ई रिक्शा से डुमरी से ढाढी जा रहे थे, मेरे सवारी को बुलबुल राम जो ढाढी के रहने वाले हैं गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर लाठी डंडा से लेस होकर उक्त युवक ने मेरे साथ बुरी तरह मारपीट किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि सूचक द्वारा आवेदन दिया गया है मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है