फरिकेन बंटवारा को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, आठ लोग घायल

घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 10:18 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के महिनाथनगर पंचायत के भोलादास बासा गांव में फरिकेन बंटवारा को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में आठ लोग घायल हो गये. घटना शनिवार की बताई जा रही है. वही घायलावस्था में परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी. जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के महिनाथ नगर पंचायत अंतर्गत भोला दास वासा निवासी इंद्रदेव ठाकुर एवं चंद्रदेव ठाकुर के बीच आपसी बंटवारा को लेकर जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान एक पक्ष के 60 वर्षीय इंद्रदेव ठाकुर, 32 वर्षीय सुभाष ठाकुर, 20 वर्षीय नीतिश ठाकुर, 30 वर्षीय सुधांशु ठाकुर घायल हो गये. वही दूसरे पक्ष के 75 वर्षीय बिंदेश्वरी ठाकुर, 37 वर्षीय ललन कुमार, 70 वर्षीय शांति देवी, 35 वर्षीय अजीत कुमार एवं 14 वर्षीय मनीष कुमार घायल में शामिल है. जब मारपीट की घटना घटी तो एक पीड़ित परिवार के द्वारा टोल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी को सूचना दी गई. सूचना पर उक्त पदाधिकारी पहुंचकर घायल अवस्था से जूझ रहे परिजनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. इस संबंध में चंदेश्वरी ठाकुर ने बताया कि मेरे खेत में लगे सरसों का फसल को बिंदेश्वरी ठाकुर के परिजनों के द्वारा काट लिया. जिसका विरोध किया तो मारपीट करना प्रारंभ कर दिए. वही बिंदेश्वरी ठाकुर ने बताया कि चंदेश्वरी ठाकुर दबंग हैं जो हरवे हथियार से लैस होकर मेरे जमीन को कब्जे में लेना चाह रहे हैं. जिस कारण मारपीट की घटना घटी है. वही दोनों पक्षों की ओर से बेलदौर थाना में आवेदन दी गई है. पुलिस के द्वारा मामले को छानबीन किया जा रहा है. इस संबंध में अपर थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मारपीट हुई है, मारपीट को लेकर दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर आवश्यक कारवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version