चौथम.
थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी बाल करण सिंह की पत्नी रेखा देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा कि बीते दो मई को पड़ोस के गोपाल यादव का भैंस बाड़ी में घुसकर सब्जी का फसल खा गया. जिसकी शिकायत तीन मई को ग्रामीणों से की गयी. इसी बात को लेकर मिक्की यादव, विकास कुमार, विभा देवी, सुदामा देवी सहित गुड़िया देवी गाली गलौज करते हुए मारपीट किया. थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.मारपीट मामले में एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
चौथम.
थाना क्षेत्र के सोनवर्षा में दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में एक दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक पक्ष के सोनवर्षा निवासी सिंटू कुमार की पत्नी चांदनी देवी ने चौथम थाना में आवेदन देकर कहा कि बीते नौ मई को बारिश का पानी आंगन से बहकर सड़क पर चला गया. इसी कारण प्रवीण यादव, बलवीर यादव, रणवीर यादव, सर्विन यादव, फोचो यादव घर में घुसकर गाली गलौज करने लगा. मना करने पर मारपीट की गयी. दूसरे पक्ष के देवी लाल यादव के पुत्र सर्विन यादव ने थाना में आवेदन देकर कहा कि पुरानी दुश्मनी को लेकर शुक्रवार को मेरे ही पड़ोसी नीरज यादव, सिंटू यादव, धीरज यादव, सोगारथ यादव, रीता देवी, चांदनी देवी सहित ममता देवी हथियार से लैस होकर मेरे घर में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट की. थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा दिये गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है