बेलदौर. थाना क्षेत्र के महिनाथ नगर गांव में नलके का पानी सड़क पर बहाने का विरोध करने पर आरोपित पक्ष द्वारा मारपीट कर एक अधेड़ को घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते 13 जनवरी की बताई जा रही है. इस संबंध में महिनाथनगर गांव निवासी 60 वर्षीय जवाहर मुखिया ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कारवाई की मांग की है. पीड़ित के मुताबिक बीते मंगलवार को नलके का पानी सड़क पर बहने का विरोध करने पर गांव के हीरा मुखिया लाठी डंडा से लेस होकर मारपीट करने लगा. घटना की सूचना जब परिजनों ने टोल फ्री नंबर पुलिस को दी तो सूचना पर टोल फ्री नंबर 112 पुलिस के पहुंचते ही आरोपित पक्ष के लोग हमलोगों को फंसाने के लिए पुलिस के पहुंचते ही घायल होने का नाटक कर जमीन पर लोटपोट होने लगा. वही आरोपित हीरा मुखिया की पत्नी सपना देवी बोबिल के यददुबासा गांव स्थित अपने मायके में थी. घटना की खबर मिलते ही उसके मायके वाले हमलोगों को फोन पर गाली गलौज करते अप्रिय घटना को अंजाम देने की धमकी देने लगा. इससे परिजनों में भय का माहौल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित के शिकायत को गंभीरता से लेते पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है