स्मैक पीने का विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर देने की शिकायत
स्मैक पीने का विरोध करने पर मारपीट
बेलदौर. थाना क्षेत्र के स्थानीय शेरबासा गांव निवासी एक 40 वर्षीय युवक को स्मैक पीने की शिकायत करने से नाराज आरोपियों द्वारा मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार की बताई जा रही है. इस संबंध में नपं बेलदौर के शेरबासा गांव निवासी दाहो यादव के 40 वर्षीय पुत्र अजय कुमार यादव ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत करा आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. लिखित आवेदन में इन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार के करीब 8 बजे रात्रि में गांव के ही बीरो यादव को शिकायत किया था कि आपका पुत्र मनोज कुमार बस स्टैंड बेलदौर में स्मैक पी रहा है. इसको सुनते ही नशे की हालत में उनके पड़ोसी शब्लू यादव व डब्लू यादव समेत दो अन्य लोग गाली गलौज करते हुए ईंट पत्थर चलाना प्रारंभ कर दिया. इसी पत्थरबाजी में मैं घायल हो गया. वहीं घायलावस्था में मेरे पास रखें करीब तीस हजार रुपया भी आरोपियों ने छिनकर इसकी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है