चंदननगर गांव में मारपीट, एक दर्जन घायल
सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है
खगड़िया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदन नगर के वार्ड संख्या 35 में गाय बांधने को लेकर मारपीट हुई. मारपीट में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये. घटना रविवार देर रात की बतायी जाती है. बताया जाता है कि राजकुमार शर्मा का गाय खुल गया था, इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू कर दिया. मारपीट में एक पक्ष के टुभो देवी, विवेक भारती, ओमप्रकाश वर्मा, राजकुमार वर्मा, रोहित कुमार, जयजय राम वर्मा घायल हो गये. जबकि दूसरे पक्ष के आयुष कुमार, मंजू देवी, सावित्री देवी, चुनचुन देवी आदि घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. एक पक्ष के घायल ने बताया कि पड़ोस के ही विधान वर्मा, हरेराम वर्मा, कालेश्वर वर्मा, मनीष कुमार, बबलू वर्मा आदि लोगों ने मिलकर मारपीट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है