भूमि विवाद में मारपीट, आधा दर्जन से अधिक घायल

जख्मी को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 10:39 PM

खगड़िया. मानसी थाना क्षेत्र के बागमति नदी के समीप भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. मारपीट में सैदपुर निवासी कोमल राय, राजा रॉय, रवि कुमार, शिवम कुमार, नवीन कुमार, अंकू कुमार, अमल रॉय, कृष्ण कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये हैं. जख्मी को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी के परिजन रवि कुमार ने बताया कि 3 बीघा 14 कट्टा जमीन उनका है. खेत जोतने के दौरान ग्रामीण सैदपुर निवासी दिवाकर राय, फूलों रॉय, अशोक रॉय, बिट्टू राय, छोटू कुमार,सूरज कुमार द्वारा लाठी फरसा से मारपीट की गयी. हथियार के बट से सिर फोड़ दिया गया. विपक्षी द्वारा फायरिंग की गयी. सड़क दुर्घटना में जख्मी खगड़िया. एनएच 31 पर महद्दीपुर के समीप बाइक सवार युवक को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया. जिसके कारण भरतखंड निवासी धनंजय यादव जख्मी हो गया. जख्मी को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version