खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र की माड़र दक्षिणी पंचायत के रणखेत खेल मैदान में दो सौ रुपये के लिए दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना रविवार दोपहर की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि क्रिकेट खेलने के दौरान दो सौ रुपये को लेकर विवाद होने लगा. दो पक्षों के बीच नोकझौक के बाद लाठी डंडे से मारपीट शुरू हो गया. मारपीट में मो जफर के पुत्र मो सादुल्ला, मो क्यूम की पत्नी सालिमा खातून, जकाउल्ला आदि जख्मी हो गया. जख्मी जकाउल्ला ने बताया कि क्रिकेट मैच जीतने के बाद इनाम में मिलने वाली दो सौ रुपये की मांग करने पर मो शोएब के पुत्र शिक्षक अरशद, मो जमीन के पुत्र मो फरात आदि लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है