नशे की हालत में शराबी ने एक ही परिवार के पांच लोगों के साथ मारपीट
वहीं पीएचसी के चिकित्सक ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल रूबी देवी को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया.
बेलदौर. थाना क्षेत्र के बोबिल गांव में नशे की हालत में शराबी द्वारा एक ही परिवार के ही पांच लोगों को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना रविवार के सुबह करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची टोल फ्री नंबर पुलिस ने गंभीरावस्था में सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी भेज आवश्यक कारवाई में जुट गई. वहीं पीएचसी के चिकित्सक ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल रूबी देवी को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया. इस संबंध में बोबिल फुलवडिया गांव निवासी करीब 45 वर्षीय रूबी देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत किया है कि रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे गांव के ही 40 वर्षीय वकील यादव, 45 वर्षीय सुशील यादव समेत आधे दर्जन से अधिक लोग नशे की हालत में साजिश के तहत मेरे घर को तोड़ने लगा. इसका विरोध करने पर वकील यादव के परिजनों के द्वारा मारपीट की गई. मारपीट घटना में रूबी देवी, विकास कुमार यादव, पूनम देवी, गीता देवी समेत पांच लोग घायल हो गया. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पीड़िता के शिकायत को गंभीरता से लेते पुलिस मामले की छानबीन कर आवश्यक कारवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है