नौ इंट्री का उल्लंघन करने के वाले वाहन चालकों से वसूला जुर्माना
नौ इंट्री का उल्लंघन करने के वाले वाहन चालकों से वसूला जुर्माना
खगड़िया. शहर में भारी वाहन प्रवेश करने से रोकने के लिए नो इंट्री का बोर्ड लगाया गया है. गुरुवार को राजेंद्र चौक के समीप यातायात पुलिस ने दो बड़ी वाहन नौ इंट्री का उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई की है. राजेंद्र चौक पर तैनात ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर रामविलास हजारी ने वाहन को रोककर चालान काटा. पुलिस ने दोनों वाहन चालकों से सात हजार रुपये की जुर्माने वसूला. उन्होंने बताया कि नौ इंट्री के बावजूद दो वाहन चालक शहर में प्रवेश कर गया. इ सके कारण शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है