जमीन विवाद मामले में आठ लोगों पर प्राथमिकी
थाना क्षेत्र के रूपनी गांव में जमीन विवाद को लेकर गाली गलौज करने एवं एक लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है
चौथम. थाना क्षेत्र के रूपनी गांव में जमीन विवाद को लेकर गाली गलौज करने एवं एक लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रूपनी गांव निवासी जालेंद्र पासवान की पत्नी प्रेमलता देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा कि बासडीह का एक कट्ठा जमीन है. जिस जमीन का वह घेराबंदी करवा रही थी. इसी दौरान उसका पड़ोसी विवेक उर्फ विकेट पासवान, भीम पासवान आदि आठ लोगों ने अवैध हथियार और लाठी डंडे लेकर आ गया. गाली गलौज करने लगा. उन्होंने विरोध किया तो सभी मारपीट पर उतारू हो गया. थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है