दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में दस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी
थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. मारपीट में आधे दर्जन लोग घायल हो गये हैं.
महेशखूंट. थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. मारपीट में आधे दर्जन लोग घायल हो गया है. घायल प्रदीप चौधरी, सुमित कुमार चौधरी की स्थिति गंभीर है. जिसका इलाज रेफरल अस्पताल गोगरी में किया जा रहा है. झीकटिया निवासी स्व लक्ष्मी प्रसाद चौधरी के पुत्र प्रदीप चौधरी ने थाना में आवेदन देकर गांव के 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्रदीप ने थाना में दिए आवेदन में कहा कि स्व सुरेश चौधरी के दो पुत्र पंकज चौधरी व अमन कुमार चौधरी, बेबी देवी, तूफानी चौधरी के चार पुत्र मिथुन चौधरी, सुनील चौधरी, मोहन चौधरी, चंदन कुमार चौधरी व मिथुन चौधरी की पत्नी पूजा देवी, मोहन चौधरी की पत्नी रीना देवी तथा विदेशी चौधरी के पुत्र तूफानी चौधरी ने मिलकर लोहा के रड एवं लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया. पुत्री के साथ दुर्व्यवहार किया. गले से सोने का चेन छीन लिया. थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है