स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथम के पदाधिकारी व कर्मी के साथ मारपीट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
खगड़िया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथम के पदाधिकारी व कर्मी के साथ मारपीट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी. सीएचसी प्रभारी चौथम के आवेदन पर चौथम थाना कांड संख्या 348/24 दर्ज किया गया. सीएचसी प्रभारी ने थाना में आवेदन देकर कहा कि नीतिन पटेल नामक व्यक्ति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथम में पहुंचकर रात के करीब 1.45 बजे कर्मचारियों के साथ मारपीट की. घटना बीते 28 नवंबर की बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है