14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूर्ति विसर्जन के दौरान उपद्रव करने के मामले में प्राथमिकी

तीन नामजद सहित पंद्रह अज्ञात पर मामला दर्ज, तीन गिरफ्तार

तीन नामजद सहित पंद्रह अज्ञात पर मामला दर्ज, तीन गिरफ्तार गोगरी. थाना क्षेत्र के गोगरी बाजार स्थित सोनरबा लाल दुर्गा मंदिर के दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपद्रवियों द्वारा हल्ला हंगामा करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार स्वयं के आवेदन पर 3 नामजद तथा अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गोगरी थाना में कांड संख्या 368/24 दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी गयी है. अज्ञात लोगों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज से पहचान की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि राकेश कुमार पिता सुधीर यादव ग्राम उसरी वार्ड नंबर 19, सतीश मंडल पिता योगेंद्र मंडल ग्राम लतामबारी, गौतम कुमार रावत पिता स्वर्गीय भोला रावत ग्राम गोगरी रावत टोला को नामजद तथा 15 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष दर्ज प्राथमिकी कहा है कि बीते 12 अक्टूबर 24 को समय करीब 17:05 बजे शाम दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला संयुक्तादेश के आलोक में विधि व्यवस्था संधारण एवं सूचना संकलन के लिए सिपाही कमलेश्वर यादव, महिला सिपाही सोनी कुमारी, सिपाही विश्वनाथ राम गोगरी मस्जिद के पास पहुंचे की सूचना मिली कि गोगरी विसर्जन घाट पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ लोगों द्वारा हंगामा कर व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है. गोगरी विसर्जन घाट पहुंचे तो देखा कि वहां पर 10-15 व्यक्ति हंगामा कर रहे हैं. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं. पुलिस बल को देखते ही भागने लगे. जिससे साथ के पुलिस बल के सहयोग से तीन व्यक्ति को हिरासत में लिया. कुछ व्यक्ति अंधेरा रहने के कारण भागने में सफल रहे. हिरासत में लिए तीनों व्यक्ति पुलिस टीम के साथ गाली गलौज, धक्का-मुक्की करने लगे. सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया. हिरासत में लिए तीनों व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम राकेश कुमार, सतीश मंडल, गौतम कुमार रावत बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें