सर्वे अमीन सुमित की आत्महत्या मामले में पत्नी, सास समेत ससुराल वालों पर प्राथमिकी

गोगरी थाना क्षेत्र के शिरनियां निवासी सर्वे अमीन ने पत्नी से तंग आकर मधेपुरा में फांसी लगाकर दे दिया था जान

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 11:36 PM

गोगरी थाना क्षेत्र के शिरनियां निवासी सर्वे अमीन ने पत्नी से तंग आकर मधेपुरा में फांसी लगाकर दे दिया था जान गोगरी. थाना क्षेत्र के शिरनियां निवासी सर्वे अमनी सुमित कुमार मिश्रा ने मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी स्थित आवास पर बीते 26 अगस्त की देर रात आत्महत्या कर लिया था. मृतक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड में लिखकर कहा था कि ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग और पत्नी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं. मृतक सुमित मिश्रा गोगरी थाना क्षेत्र के काली स्थान टोला शिरनियां निवासी मनोरंजन मिश्रा का पुत्र था. बताया जाता है कि रामनगरमहेश निवासी ललित नाथ झा के आवास में सर्वे अमीन सुमित मिश्रा की पत्नी सोनाली और चार महीने के पुत्र शिवांश के साथ किराये के मकान में रहता था. लेकिन मरने के 10 दिन पहले से पत्नी और ससुराल वालों के साथ काफी विवाद हुआ था. सुसाइड नोट में लिखी विवाद की कहानी मृतक सुमित कुमार मिश्रा ने दो पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर लिया था. बता दें कि मृतक और उसके पत्नी सहित अन्य ससुराल वाले के साथ विवाद के कारण मृतक सुमित कुमार मिश्रा की पत्नी सोनाली चार महीने के पुत्र शिवांश को लेकर नवगछिया पुलिस जिला के तेतरी गांव मायके चली गयी थी. मृतक सुमित कुमार मिश्रा की पत्नी सोनाली के मायके जाने के बाद पत्नी, सास, साली व जेठ सास उन्हें बुरा भला कहकर प्रताड़ित करते रहती थी. जो की सुसाइड नोट में अंकित किया है. प्रताड़ना से परेशान होकर सुमित ने बीते 26 अगस्त की देर रात आत्महत्या कर ली. 27 अगस्त की सुबह 9 बजे तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. दरवाजा तोड़कर देखा तो सुमित पंखे से लटका हुआ था. सुसाइड नोट में जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या करने और इसकी जिम्मेदार पत्नी सोनाली, सास इंदु देवी, साली पुनीता, खुशबू व पत्नी की बड़ी बहन को बताया गया था. मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज मृतक के पिता गोगरी थाना क्षेत्र के शिरनियां निवासी मनोरंजन मिश्रा के आवेदन पर मधेपुरा के श्रीनगर थाना में कांड संख्या 110/24 दर्ज करते हुए परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर बिशौनी निवासी प्रशांत मिश्रा की पत्नी खुशबू कुमारी, बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर निवासी स्वदेश झा की पत्नी पुनीता झा, भागलपुर तेतरी निवासी स्व विजय झा की पत्नी इंदु देवी, मृतक सुमित कुमार झा की पत्नी सोनाली कुमारी, सहित साली खुशबू कुमारी और पुनीता कुमारी को नामजद आरोपित बनाया गया है. बता दें कि सुसाइड नोट में मृतक सर्वे अमीन सुमित कुमार मिश्रा ने मम्मी, पापा, भैया व पप्पू व पुत्र शिवांश को सुमित समझकर प्यार करने की बात भी लिखा था. इधर घटना के बाद परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version