पुलिस पर जानलेवा हमले के आरोपित 31 नामजद समेत 60-70 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
पुलिस पर जानलेवा हमले के आरोपित 31 नामजद समेत 60-70 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
बेलदौर. थाना क्षेत्र के कैंजरी पंचायत के बांके सिंह बासा में विवादित भूखंड पर कराये जा रहे निर्माण कार्य को रोकने पहुंची पुलिस पर जानलेवा हमला एवं मारपीट करने के मामले में 31 नामजद समेत 60-70 अज्ञात असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं उक्त मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी जारी है. मामले की पुष्टि करते थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार की अपराह्न करीब एक बजे विवादित भूखंड पर जबरन निर्माण कार्य करने की सूचना पर पहुंचे एसआई रणवीर कुमार राजन एवं पुलिस बल पर आरोपित पक्ष समेत दर्जनों असामाजिक तत्वों द्वारा गाली गलौज करते जानलेवा हमला किया गया एवं उनकी सर्विस पिस्टल छिनने का प्रयास किया. वहीं सूचना पर जब पुलिस बल के साथ उक्तस्थल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया तो आरोपित पक्ष एवं उसके समर्थन में उपद्रव मचा रहे दर्जनों असामाजिक तत्वों द्वारा हमलोगों के साथ भी दुर्व्यवहार करते सरकारी काम में बाधा पहुंचाया. जबकि उक्त विवादित भूखंड पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दोनों पक्षों पर निषेधाज्ञा लागू किया गया. इसके बावजूद एक पक्ष के अनिल शर्मा द्वारा जबरन निर्माण कार्य किया जा रहा था. उक्त मामले को गंभीरता से लेते पीड़ित एस आई रणवीर कुमार राजन के लिखित आवेदन पर आरोपित पक्ष के रितुराज उर्फ मुन्ना,गुलशन कुमार, अनिल शर्मा इनकी पत्नी माला देवी, प्रकाश यादव, धीरज कुमार, मंजू देवी, पारस शर्मा, नंदलाल शर्मा, उमाकांत शर्मा, पंकज शर्मा, भगवान शर्मा, ललन शर्मा, पवन शर्मा, मनीष, सुरेश शर्मा, राजकिशोर शर्मा, नरेश शर्मा, बिनो शर्मा, नवीन कुमार निराला, जलंजय शर्मा, शिबो शर्मा, मनोज शर्मा, रामबदन यादव, सुबोद सिंह, शंकर सिंह, विकास सिंह, अरविंद सिंह, भूपेश शर्मा, बिंदल शर्मा समेत 31 नामजद समेत 60-70 अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 401/24 दर्ज कर उसके गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. वहीं उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की खबर से आरोपियों में हड़कंप मची हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है