शमसुल हत्याकांड: तीन नामजद व चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
शमसुल हत्याकांड: तीन नामजद व चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
गोगरी. थाना क्षेत्र के राटन निवासी ठेकेदार शमसुल खान की हत्या बदमाशों ने गोली मारकर कर दी थी. हत्या मामले में पुलिस ने तीन नामजद तथा चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मृतक के पुत्र शमशेर खान ने थाने में आवेदन देकर कहा कि थाना क्षेत्र के राटन गांव निवासी सावीर खान के पुत्र सोनू खान, आजम फरीदी के पुत्र फैजान फरीदी, शमशाद फरीदी के पुत्र मिस्टर फरीदी तथा चार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर पिता की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि सोनू खान, फैजान फरीदी, मिस्टर फरीदी के साथ कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. पीड़ित शमशेर ने कहा कि उक्त सभी बदमाशों ने मिलकर पिता शमसुल की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि पिता के मोबाइल जिसने कॉल किया था, उसका डिटेल्स निकाला जाय और जो हत्या में संलिप्त है. मालूम हो कि राटन निवासी शमसुल बुधवार की शाम घर पर थे. किसी अज्ञात नंबर से फोन कर बुलाया. जल्दबाजी में शमसुल बाइक पर सवार होकर किसी अनजान व्यक्ति से मिलने गया था. लेकिन, देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन की गयी. सुबह ग्रामीणों द्वारा पिता की शव मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद घटना स्थल पहुंचकर शव की पहचान की. घटनास्थल से मोबाइल और बाइक गायब था. उल्लेखनीय है कि शमसुल खान भवन निर्माण में उपयोग होने वाले शटरिंग का ठेकेदारी करते थे. फोटो.20केप्सन. जांच के लिए बहियार पहुंची पुलिस गोगरी. थाना क्षेत्र के राटन निवासी ठेकेदार शमसुल खान की हत्या बदमाशों ने गोली मारकर कर दी थी. हत्या मामले में पुलिस ने तीन नामजद तथा चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मृतक के पुत्र शमशेर खान ने थाने में आवेदन देकर कहा कि थाना क्षेत्र के राटन गांव निवासी सावीर खान के पुत्र सोनू खान, आजम फरीदी के पुत्र फैजान फरीदी, शमशाद फरीदी के पुत्र मिस्टर फरीदी तथा चार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर पिता की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि सोनू खान, फैजान फरीदी, मिस्टर फरीदी के साथ कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. पीड़ित शमशेर ने कहा कि उक्त सभी बदमाशों ने मिलकर पिता शमसुल की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि पिता के मोबाइल जिसने कॉल किया था, उसका डिटेल्स निकाला जाय और जो हत्या में संलिप्त है. मालूम हो कि राटन निवासी शमसुल बुधवार की शाम घर पर थे. किसी अज्ञात नंबर से फोन कर बुलाया. जल्दबाजी में शमसुल बाइक पर सवार होकर किसी अनजान व्यक्ति से मिलने गया था. लेकिन, देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन की गयी. सुबह ग्रामीणों द्वारा पिता की शव मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद घटना स्थल पहुंचकर शव की पहचान की. घटनास्थल से मोबाइल और बाइक गायब था. उल्लेखनीय है कि शमसुल खान भवन निर्माण में उपयोग होने वाले शटरिंग का ठेकेदारी करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है