ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व कर्मियों के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी

घटना के बाद मंगलवार को आईएमए व भासा की बैठक हुई

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 10:45 PM

18 जनवरी की रात डॉक्टर व स्टॉप के साथ हुई थी घटना खगड़िया. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व कर्मियों के साथ मारपीट किये जाने के मामले में आरोपित के विरुद्ध चित्रगुप्त नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना बाद मंगलवार को आईएमए व भासा की बैठक हुई. बैठक में बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार, सचिव डॉ नरेंद्र कुमार, आईएमए अध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर, आईएमए के पूर्व सचिव डॉ प्रेम कुमार, भासा के राज्य स्तरीय सचिव डॉ अभिषेक कुमार, संयुक्त सचिव डॉ गुलजीश आलम, कोषाध्यक्ष डॉ कशिश कुमारी, डॉ जयकांत कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ शशिबाला, डॉ राजीव कुमार आदि ने बैठक में भाग लिया. पदाधिकारियों ने सिविल सर्जन को ज्ञापन देकर घटना की जानकारी दी. अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार ने सिविल सर्जन को दिये ज्ञापन में कहा कि बीते 18 जनवरी को रात्रि पाली में ड्यूटी पर तैनात डॉ अमोद कुमार के साथ बदसलूकी और मारपीट किया गया. उन्होंने कहा कि डॉक्टर के अलावे नर्सिंग स्टॉफ के साथ बदसलूकी की गयी है. उन्होंने कहा कि मनीष कुमार पोद्दार उर्फ नाटा सिंह जो अपने को सांसद प्रतिनिधि कहता है. वह एक बच्चा को दिखाने के लिए नशे के हालत में अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर व कर्मियों के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया. कुछ देर बाद पुन: गूंडों के साथ यूट्यूबर को लेकर पहुंचा. गाली गलौज करते हुए हाथा पाई करने लगा. जान मारने की धमकी दी. नाटा सिंह पूर्व में भी डॉ रवि शंकर लाल के साथ रात्रि ड्यूटी में इसी तरह की घटना किया था. जिसके शिकायत थाना में दर्ज कराया गया था. चिकित्सकों ने सुरक्षा संबंधी पहलुओं पर विचार विमर्स कर उचित कदम उठाने की मांग की. इधर, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि डॉ अमोद कुमार के आवेदन पर कांड संख्या 08/25 दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version