भीमा जलकर विवाद में मुन्ना व अमित के बाद फुलचंद सहनी की हुई हत्या

फुलचंद हत्या मामले में 12 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 11:41 PM

बीते शनिवार की रात जलकौड़ा हाई स्कूल के समीप जलकर कारोबारी की हुई थी हत्या —- पुलिस ने घटना स्थल से फायर किए गए कारतूस का अग्र भाग व खोखा बरामद किया —- जलकर कारोबारी हत्या मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित —- प्रतिनिधि, खगड़िया गंगौर थाना क्षेत्र के जलकौड़ा हाई स्कूल के समीप बीते शनिवार की रात जलकर कारोबारी की हुई हत्या मामले में पुलिस ने 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. बीते शनिवार की रात गंगौर थाना क्षेत्र के शोभनी गांव निवासी इतवारी सहनी के पुत्र फुलचंद सहनी की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी. हत्या जलकौड़ा हाई स्कूल के समीप भगवान सहनी के झोपड़ी के पास हुई थी. बदमाशों ने फुलचंद सहनी को दो गोली मारी थी. फुचलचंद सहनी हत्या मामले में मृतक के पुत्र धर्मेद्र सहनी उर्फ बबलू सहनी के आवेदन पर पुलिस ने गंगौर थाना में कांड संख्या 313/24 दर्ज किया है. बताया जाता है कि हत्या मामले में 12 लोगों के विरुद्ध धारा 302/120 बी/ 34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मालूम हो कि फुलचंद सहनी के विरुद्ध भी मुफस्सिल थाना में हत्या सहित कई मामले दर्ज है. बताया जाता है कि फुलचंद्र जेल भी जा चुका था. हत्या मामले में तीन सदस्यीय टीम का किया गया गठन शोभनी गांव निवासी फुलचंद की हत्या मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अलौली सदर टू संजय कुमार के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम गठित किया गया. तीन सदस्यीय टीम में नगर थाना, अलौली थाना व बहादुरपुर ओपी के पुलिस अधिकारी शामिल हैं. तीन सदस्यीय टीम के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचकर जांच किया गया. जांच के दौरान प्रथम दृष्टया जलकर को लेकर पुरानी रंजिश बताया गया. भागलपुर के फोरेंसिंग टीम ने खून सना हुआ मिट्टी का लिया सैंपल बताया जाता है कि शोभनी निवासी फुलचंद की हत्या के बाद भागलपुर की फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच किया. बताया जाता है कि फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से खून सना हुआ मिट्टी एवं मिट्टी का सैंपल प्रदर्शन के रूप में संग्रहित किया. साथ ही पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से फायर किए गए कारतूस का अग्र भाग एवं खोखा बरामद किया. टीम द्वारा प्रयोगशाला में जांच के लिए क्षेत्रीय विधि-विज्ञान प्रयोगशाला भागलपुर भेज दिया गया. वर्चस्व की लड़ाई में तीन लोगों की हो चुकी है हत्या बताया जाता है कि सदर प्रखंड के शोभनी गांव स्थित भीमा जलकर पर वर्चस्व को लेकर अब तक तीन लोगों की हत्या हो चुकी है. वर्चस्व की लड़ाई में सबसे पहले सदर प्रखंड के मत्स्यजीवी सहयोग समिति के पूर्व मंत्री अशोक सहनी की हत्या हुई थी. बताया कि वर्ष 30 मई 2021 में अपहृत मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री अशोक उर्फ मुन्ना सहनी की लाश पुलिस ने भदास और सौरायडीह के बीच के एक सुनसान इलाके से बरामद किया था. बताया जाता है कि मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री बनने के बाद प्रतिद्वंदियों को खटक रहे थे. जिसके कारण घटना को अंजाम दिया गया था. बताया जाता है कि बीते वर्ष जहांगीरा निवासी अमित सहनी की भी हत्या भीमा जलकर विवाद के कारण हुई थी. हत्या के बाद भी रूक-रूककर भीमा जलकर पर वर्चस्व को लेकर मारपीट व गोलीबारी की घटनाएं होती रही. मत्सयजीवी सहयोग समिति के मंत्री हत्या मामले में मृतक व उसका पुत्र था नामजद मालूम हो कि सदर प्रखंड के मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री अशोक सहनी की हत्या मामले में फुलचंद सहनी व उसके पुत्र नामजद आरोपित था. बताया जाता है कि पिता व पुत्र पर अमित सहनी की हत्या का भी मामला दर्ज था. फूलचंद सहनी दो माह पहले मंडलकारा से बाहर निकला था. जो अब मछली का व्यवसाय कर रहा था. जिसे शनिवार की रात भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. कहते हैं अलौली डीएसपी अलौली एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि जलकर विवाद को लेकर फुचलचंद सहनी की हत्या हुई है. मृतक के पुत्र के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना स्थल से बरामद खून से सना हुआ मिट्टी को फोरेंसिंक जांच के लिए भेजा जा रहा है. घटना स्थल पर से खोखा बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version