मुखिया के आवेदन पर एक दर्जन लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज

थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि दिये गये आवेदन के आलोक में 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 11:36 PM

चौथम. प्रखंड के पश्चिमी बौरने पंचायत की मुखिया सोनी देवी के आवेदन पर गांव के ही एक दर्जन लोगों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाने में दिये आवेदन में मुखिया ने बताया है कि बीते 26 अगस्त को हम अपने परिवार के साथ दरवाजे पर बैठे थे. तभी गांव के ही मनोज रजक, चलितर रजक, राजबली रजक, झाड़ी रजक अपने अन्य सहयोगियों के साथ आकर गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर सभी लाठी डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया. मुझे बचाने मेरी पुत्री तन्नू श्री, अन्नू श्री, जय श्री और पुत्र अंकित राज आया तो सभी मिलकर मेरे पुत्र और पुत्री को भी मारकर घायल कर दिया. जानकारी मिलने पर मेरे पति दयानंद रजक आये आते ही मेरे पति के सर पर पीछे से प्रहार कर दिया. इसके कारण मेरे पति का सर फट गया और बेहोश होकर गिर पड़े. आस पड़ोस के लोगों ने आकर हम सभी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि दिये गये आवेदन के आलोक में 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version